पीलीभीत: जिले में गुरुवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वाले की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के पिपरिया दुलाई गांव निवासी रिंकी देवी की शादी पूरनपुर के श्री कृष्ण से करीब साल भर पहले हुई थी. मृतका के भाई के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर आए दिन मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे. दहेज के कारण उसकी हत्या कर दी और सभी फरार हो गए. मृतका के भाई ने पति समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरनपुर सीओ प्रमोद यादव ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.