पीलीभीत: जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. महिला ने पारिवारिक कलह के चलते निगोही ब्रांच नहर में अपने दो बच्चों के साथ छलांग दी. नहर में डूबने से तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो का शव नहर से बरामद किया और एक शव की तलाश की जा रही है. बरामद किए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना जिले के माधव टांडा थाना क्षेत्र की है.
माधोटांडा थाना क्षेत्र के शाहगढ़ के निवासी दलजीत सिंह की शादी पास के गांव की रहने वाली सरनजीत कौर से आठ साल पहले हुई थी. परिवार में दलजीत पत्नी सरनजीत अपने दो बच्चों और माता-पिता के साथ रहता था. कुछ दिन पहले ही सरनजीत कौर ससुराल से आई थी.
शादी के बाद से ही आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था. पारिवारिक कलह के कारण ही सरनजीत अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई. जब वह मायके से आयी तो फिर से दोनों में झगड़ा होने लगा. इससे परेशान होकर महिला अपने दोनों बच्चों के साथ सोमवार की शाम को शहर से बाहर निकलने वाली निगोही ब्रांच नहर में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई.