ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवती की मौत - पीलीभीत में दो बाइकों की टक्कर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें एक युवती की मौत हो गई.

पीलीभीत
पीलीभीत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:30 PM IST

पीलीभीतः जिले में बीसलपुर बरेली मार्ग पर मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. सभी को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृत युवती सरिता
मृत युवती सरिता

ऐसे हुआ हादसा
जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर अखौला निवासी जगन्नाथ प्रसाद की पुत्री सरिता मंगलवार को अपने भाई के साथ गांव लौट रही थीं. तभी बीसलपुर बरेली मार्ग पर सीओ कार्यालय के सामने बरेली की ओर से तेजगति से आ रही बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इससे एक बाइक पर सवार भाई-बहन व दूसरी बाइक पर सवार धर्मेन्द्र और नन्ही देवी घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सरिता को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर किया लेकिन रास्ते में ही सरिता ने दम तोड़ दिया. सरिता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत

नहीं दी गई तहरीर
बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों बाइकों को थाने में खड़ा कर दिया गया है. अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं आई है.

पीलीभीतः जिले में बीसलपुर बरेली मार्ग पर मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. सभी को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृत युवती सरिता
मृत युवती सरिता

ऐसे हुआ हादसा
जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर अखौला निवासी जगन्नाथ प्रसाद की पुत्री सरिता मंगलवार को अपने भाई के साथ गांव लौट रही थीं. तभी बीसलपुर बरेली मार्ग पर सीओ कार्यालय के सामने बरेली की ओर से तेजगति से आ रही बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इससे एक बाइक पर सवार भाई-बहन व दूसरी बाइक पर सवार धर्मेन्द्र और नन्ही देवी घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सरिता को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर किया लेकिन रास्ते में ही सरिता ने दम तोड़ दिया. सरिता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत

नहीं दी गई तहरीर
बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों बाइकों को थाने में खड़ा कर दिया गया है. अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.