पीलीभीत: जहानाबाद थाना क्षेत्र से सामने आए मामले ने प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. दरअसल इलाके के कनाकोर गांव के प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिल एक युवक को जूते की माला पहना दी और पूरे गांव में घुमाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं- बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला को पीटा
जानें पूरा मामला
- मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के कनाकोर गांव का है.
- यहां ग्राम प्रधान सत्येंद्र के करीबी सुक्खी का मामूली बात पर गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद से विवाद हो गया.
- इस पर गुस्साए प्रधान ने दोनों पक्षों को समझाने के बजाए राजेन्द्र प्रसाद के घर जाकर उसकी जमकर पिटाई की.
- इसके बाद प्रधान ने राजेन्द्र को जूतों का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.
- इतना ही नहीं प्रधान ने युवक को हर चौराहे पर ले जाकर उसे लाठी-डंडों से पीटा.
- इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- पीलीभीत पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया .
- पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक