पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी कोरोना काल में जनता की मदद के लिए एक के बाद एक जरुरी कदम उठा रहे है. जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से निजी खर्च पर वरुण गांधी ने सांसद रसोई की शुरुआत की है. जिसका शुभारंभ खुद वरुण गांधी ने किया.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पीलीभीत पहुंचकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से 3 सांसद रसोई का शुभारंभ किया है. इन रसोइयों का संचालन सांसद वरुण गांधी द्वारा निजी खर्च पर किया जाएगा. पीलीभीत के जिला अस्पताल बीसलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पूरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन रसोइयों का संचालन किया जाएगा. जहां से प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों और अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे.
पहले भी मदद के लिए आगे आए थे सांसद
कोरोना की पहली लहर में जरूरतमंदों की मदद के लिए सांसद वरुण गांधी द्वारा निजी खर्च पर सांसद रसोई का संचालन किया गया था. जिसमें करीब 20 लाख भोजन पैकेट बांटे गए थे. वहीं दूसरी लहर में पीलीभीत जिले में ऑक्सीजन की किल्लत देखते हुए सांसद वरुण गांधी ने निजी खर्च पर मुंबई से मंगवा कर 115 ऑक्सीजन और 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें स्वास्थ्य विभाग को दी थी.
इसे भी पढे़ं- जयंत चौधरी बने रालोद के नए अध्यक्ष