ETV Bharat / state

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने मृतक के परिजनों से की बात - पीलीभीत बाघिन हमला की ताजा खबर

यूपी के पीलीभीत में कुछ दिनोंं पहले एक बाघिन के हमले से घायल ग्रामीण की मौत हो गई थी. सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को मृतक के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान सांसद ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही.

सांसद ने मृतक परिवार से वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बात.
सांसद ने मृतक परिवार से वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बात.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:21 PM IST

पीलीभीत: जिले में कुछ दिनोंं पहले एक बाघिन के हमले से घायल हुए ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को मृतक के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. साथ ही सांसद ने परिवार की आर्थिक सहायता करने की बात भी कही.

जानें पूरी घटना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गोयल कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों पहले एक बाघिन ने ग्रामीण पर हमला कर दिया था, जिससे ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई न होने पर वन चौकी समेत रेंज ऑफिस में आग लगा दी थी. इस मामले मेें 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में 23 लोग की गिरफ्तारी भी की गई थी.

5 लाख की सहायता राशि
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने बाघिन के हमले में गोयल कॉलोनी के रहने वाले मृतक के परिवार से सांसद प्रतिनिधि बबलू वर्मा के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान वरुण गांधी ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने मृतक के बेटे का केंद्रीय विद्यालय पीलीभीत में दाखिला दिलाने की बात भी कही. साथ ही सरकार की तरफ से 5 लाख की सहायता राशि दिलाने की बात कही.

कोरोना टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान सांसद वरुण गांधी ने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का वादा किया. इसके साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग मशीन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भी किया. इसमें एक साथ 90 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो सकती है. अब जनपद के लोगों की कोरोना वायरस की टेस्टिंग जिला अस्पताल में ही हो सकेगी.

पीलीभीत: जिले में कुछ दिनोंं पहले एक बाघिन के हमले से घायल हुए ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को मृतक के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. साथ ही सांसद ने परिवार की आर्थिक सहायता करने की बात भी कही.

जानें पूरी घटना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गोयल कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों पहले एक बाघिन ने ग्रामीण पर हमला कर दिया था, जिससे ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई न होने पर वन चौकी समेत रेंज ऑफिस में आग लगा दी थी. इस मामले मेें 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में 23 लोग की गिरफ्तारी भी की गई थी.

5 लाख की सहायता राशि
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने बाघिन के हमले में गोयल कॉलोनी के रहने वाले मृतक के परिवार से सांसद प्रतिनिधि बबलू वर्मा के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान वरुण गांधी ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने मृतक के बेटे का केंद्रीय विद्यालय पीलीभीत में दाखिला दिलाने की बात भी कही. साथ ही सरकार की तरफ से 5 लाख की सहायता राशि दिलाने की बात कही.

कोरोना टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान सांसद वरुण गांधी ने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का वादा किया. इसके साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग मशीन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भी किया. इसमें एक साथ 90 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो सकती है. अब जनपद के लोगों की कोरोना वायरस की टेस्टिंग जिला अस्पताल में ही हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.