पीलीभीत : एक तरफ जहां आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर तमाम पार्टियां रूठों को मनाने में जुटी हैं तो वहीं, पीलीभीत में बसपा की समीक्षा बैठक के दौरान गुटबाजी का मामला सामने आया. मामूली कहासुनी के बाद बसपा के संभावित विधानसभा प्रत्याशी ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष पर रिवॉल्वर तान दी. अब इस पूरे मामले में जिला अध्यक्ष ने पार्टी के सीनियर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
घटना पीलीभीत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) की बतायी जा रही है. सोमवार देर शाम पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था. बैठक में शामिल होने के लिए जोनल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन (Zonal Coordinator Shamsuddin Raine) समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. बैठक में शहर विधानसभा क्षेत्र की सीट से बसपा के संभावित प्रत्याशी दुर्गा चरण गुप्ता उर्फ अन्ना भी उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ंः जनहित के लिए खतरनाक है भाजपा सरकार: मायावती
शहर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट के दावेदार नगर पंचायत जहानाबाद चेयरमैन के पति दुर्गा चरण गुप्ता से किसी ने कह दिया कि तुम्हारा टिकट काटा जा रहा है. इसी को लेकर वे आग-बबूला हो गये और उन्होंने मंडल कोऑर्डिनेटर को गालियां देनी शुरू कर दी. बताया जाता है कि जब पूर्व जिला अध्यक्ष एलपी सागर इस दौरान वीडियो बनाने लगे तब अन्ना ने उन्हें भी गालियां देनी शुरू कर दी और रिवॉल्वर निकाल कर उन पर तान दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गयी. किसी तरह लोगों ने अन्ना को समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा किया.
हालांकि बसपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (BSP District President Chandrashekhar Azad) ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. अगर एलपी सागर के साथ ऐसी कोई घटना हुई है तब लिखित में दिया जाए, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जबकि एलपी सागर का कहना है कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पार्टी के आला नेताओं को दे दी है. मंडल कोऑर्डिनेटर रामसनेही गौतम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप