पीलीभीत: कमलेश तिवारी हत्याकांड में लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. बीती रात यूपी एटीएस ने पीलीभीत में छापेमारी की. इस दौरान एटीएस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए आरोपी के निशानदेही पर और भी लोगों की गिरफ्तार हो सकती है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें हत्या करने वाले आरोपियों के तार पीलीभीत से जुड़े हुए बताआ जा रहा है. बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपियों की बात फोन से पीलीभीत के रहने वाले एक युवक से होती आ रही है. हत्या होने के बाद भी आरोपी पीलीभीत के रहने वाले युवक से लगातार बात करता रहा है.
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: बरेली से मौलाना को यूपी पुलिस और एटीएस ने उठाया
यूपी एटीएस की टीम ने बीती सोमवार रात में पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी में फिरोज नामक व्यक्ति को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर जिले में कई जगह छापेमारी की जा सकती है.