ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार खाई में भरे पानी में गिरी, दो की मौत - car fell into water filled in ditch

पीलीभीत में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में भरे पानी में गिरी गई. दुर्घटना में 2 कार सवार लोगों की मौत हो गई.

पीलीभीत में अनियंत्रित कार खाई में भरे पानी में गिरी
पीलीभीत में अनियंत्रित कार खाई में भरे पानी में गिरी
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:56 PM IST

पीलीभीत: जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में पलट गई. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही मृतक बरेली जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के अंतर्गत आने वाले संजय नगर का रहने वाला अतुल कुमार अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके से गजरौला की तरफ जा रहा था. इस दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमदार गांव के पास कार ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे कार सड़क किनारे खाई में भरे पानी में गिर गई. हादसे के दौरान कार में सवार अतुल कुमार व उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने के बाद बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

etv bharat
हादसे के बाद पानी में डूबी हुई कार
मौके पर उमड़ी भारी भीड़: अनियंत्रित कार सड़क किनारे भरे पानी में डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. जिसके कारण यातायात भी बाधित नजर आया. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान दो युवकों की मौत हुई है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.यह भी पढ़ें: ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा, एक छात्र सहित तीन की मौत

पीलीभीत: जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में पलट गई. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही मृतक बरेली जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के अंतर्गत आने वाले संजय नगर का रहने वाला अतुल कुमार अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके से गजरौला की तरफ जा रहा था. इस दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमदार गांव के पास कार ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे कार सड़क किनारे खाई में भरे पानी में गिर गई. हादसे के दौरान कार में सवार अतुल कुमार व उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने के बाद बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

etv bharat
हादसे के बाद पानी में डूबी हुई कार
मौके पर उमड़ी भारी भीड़: अनियंत्रित कार सड़क किनारे भरे पानी में डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. जिसके कारण यातायात भी बाधित नजर आया. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान दो युवकों की मौत हुई है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.यह भी पढ़ें: ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा, एक छात्र सहित तीन की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.