पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण जिले में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. घटना का ऐसा ही एक मामला जहानाबाद क्षेत्र से आया है. जहां पर सियाबाड़ी पट्टी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये है मामला
थाना जहानाबाद क्षेत्र के सियाबाड़ी पट्टी के पास बाइक सवार प्रेमपाल और हेमेंद्र शादी की खरीददारी के लिए जहानाबाद से पीलीभीत आए हुए थे. वापस घर जाते समय सियाबाड़ी पट्टी के पास कोहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी पर टक्कर मार दी. जिसमें प्रेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हेमेंद्र ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पहले भी हो चुका है सड़क हादसा
इसे पहले बीसलपुर-बरेली मार्ग पर सड़क हादसे हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले हुए एक हादसे में दो कार आपस में टकरा गई थीं. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिसमें चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.