ETV Bharat / state

दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव - दो सगी बहनों का शव बरामद

यूपी के पीलीभीत जिले में दो सगी बहनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 12:45 PM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे हैं. घटना पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास सोनी ब्रिक फील्ड की है, जहां दो सगी बहनों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है देर शाम से दोनों बहनें घर से गायब थीं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

बिलसंडा थाना क्षेत्र बिलासपुर की रहने वाली कमला देवी का पूरा परिवार बीसलपुर थाना क्षेत्र के कासिमपुर के पास स्थित सोनी ब्रिक फील्ड पर रहकर काम करता था. परिजनों की मानें तो देर शाम दोनों बहने घर से शौच के लिए निकली थी, जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान एक बहन का शव देर रात भट्टे से कुछ दूरी पर बरामद हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से काफी देर तक ढूंढने के बाद मंगलवार की सुबह दूसरी बहन का शव कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटकता मिला.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलने के बाद बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर दोनों बहनों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश भी निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस का कहना है कि परिवार भट्टे पर ही रह कर काम करता है. देर रात से दोनों बहने लापता थीं. पुलिस को मामले में सूचना नहीं दी गई. परिजन खुद ही तलाश करते रहे.

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बहनों के गले पर निशान हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

PILIBHIT NEWS
मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

दो लड़कियों के शव मिलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर आईजी राजेश कुमार पाण्डेय पहुंचे. मृतक लड़कियों की जांच में बीसलपुर आईजी ने खुद कमान संभाली है. कुछ ही देर में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. पीलीभीत पुलिस ने एक युवक को हिरासत में पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे हैं. घटना पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास सोनी ब्रिक फील्ड की है, जहां दो सगी बहनों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है देर शाम से दोनों बहनें घर से गायब थीं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

बिलसंडा थाना क्षेत्र बिलासपुर की रहने वाली कमला देवी का पूरा परिवार बीसलपुर थाना क्षेत्र के कासिमपुर के पास स्थित सोनी ब्रिक फील्ड पर रहकर काम करता था. परिजनों की मानें तो देर शाम दोनों बहने घर से शौच के लिए निकली थी, जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान एक बहन का शव देर रात भट्टे से कुछ दूरी पर बरामद हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से काफी देर तक ढूंढने के बाद मंगलवार की सुबह दूसरी बहन का शव कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटकता मिला.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलने के बाद बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर दोनों बहनों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश भी निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस का कहना है कि परिवार भट्टे पर ही रह कर काम करता है. देर रात से दोनों बहने लापता थीं. पुलिस को मामले में सूचना नहीं दी गई. परिजन खुद ही तलाश करते रहे.

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बहनों के गले पर निशान हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

PILIBHIT NEWS
मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

दो लड़कियों के शव मिलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर आईजी राजेश कुमार पाण्डेय पहुंचे. मृतक लड़कियों की जांच में बीसलपुर आईजी ने खुद कमान संभाली है. कुछ ही देर में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. पीलीभीत पुलिस ने एक युवक को हिरासत में पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Last Updated : Mar 23, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.