पीलीभीत: जिले में करोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जनपद में कोरोना वायरस के चलते मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में करोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अब करोना संक्रमित लोगों की मौत की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती हो रही है. जनपद में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मृतक पिछले कई दिनों से लगातार अन्य बीमारी से भी जूझ रहे थे, जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन जांच कराने पर दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
दोनों कोरोना मृतक पीलीभीत शहर के रहने वाले थे. फिलहाल दोनों मृतकों के परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि दो लोगों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो चुकी है. इन लोगों का अन्य बीमारियों का भी इलाज चल रहा था.