पीलीभीत: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही तीन तलाक के विरोध में कानून बना दिया हो. लेकिन इसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के पीलीभीत जनपद से सामने आया है. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके सोहर ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. घटना के बाद विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गहलुईया गांव के रहने वाली अनमता बेगम का कहना है कि गांव के ही रहने वाले जावेद शेख से उसकी शादी हुई थी. शादी के समय उसके मायके पक्ष के लोगों ने हैसियत के अनुसार 3 लाख रुपए नगद और 3 तोला सोना समेत सुपर स्प्लेंडर दहेज में दी थी. शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. जिसके चलते महिला के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. बीते दिनों महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था. तब से वह अपने मायके में रह रही थी.
पीड़िता का आरोप है कि 22 फरवरी को उसके पति जावेद ने फोन कर तीन तलाक दे दिया. इसके साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी. इसी के चलते 23 फरवरी को उसने पुलिस को मामले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला से मिली तहरीर के आधार पर पूरनपुर पुलिस ने तीन तलाक समय तमाम अन्य धाराओं में ससुराल पक्ष के खिलाफ 25 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया है. थाना अध्यक्ष पूरनपुर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 13 लोगों पर तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: इलाज के नाम पर निकाल लिया मरीज का अंडकोष, अस्पताल सील