पीलीभीत: जिले में चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका.
दरअसल, गलवान घाटी में 20 जवानों के शहीद होने के बाद से देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं पीलीभीत जिले में भी व्यापारियों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका.
गौरतलब है कि भारत और चीन के सैनिकों की एक हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन की सेना में एक कमांडर समेत 35 से अधिक सैनिकों हताहत होने की बात सामने आई है. लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है.