ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार महिला को कुचला - पीलीभीत में हादसा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार देर रात एक बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई. बाइक पर एक युवक व दो महिला सवार थीं. हादसे में एक महिला के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा है.

बाइक सवार महिला को कुचला
बाइक सवार महिला को कुचला
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:07 PM IST

पीलीभीतः जिले के थाना दियुरिया के गांव टिहरी के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की जानकारी कराई जा रही है. बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए थे लेकिन बाइक पर 3 लोग सवार थे.

दावत से लौट रहे थे बाइक सवार
गांव ककरा खुर्द (बरेली) के रहने वाले बंटू एक दावत में शामिल होने शाहजहांपुर गए हुए थे. दावत के बाद वापस आने पर बंटू के साथ उसके दोस्त की पत्नी माधुरी व एक और महिला मिथिलेश कुमारी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. मिथिलेश सबसे पीछे बैठी थीं. पीलीभीत जिले में बिलसंडा रोड पर गांव टिहरी के पास सामने से आ रही गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई. इसमें मिथिलेश सड़क पर गिर गईं और अनियंत्रित ट्रैक्टर से मिथिलेश की कुचलकर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार अन्य दो लोग घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. थाना दियुरिया के थाना प्रभारी मनीराम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पीलीभीतः जिले के थाना दियुरिया के गांव टिहरी के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की जानकारी कराई जा रही है. बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए थे लेकिन बाइक पर 3 लोग सवार थे.

दावत से लौट रहे थे बाइक सवार
गांव ककरा खुर्द (बरेली) के रहने वाले बंटू एक दावत में शामिल होने शाहजहांपुर गए हुए थे. दावत के बाद वापस आने पर बंटू के साथ उसके दोस्त की पत्नी माधुरी व एक और महिला मिथिलेश कुमारी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. मिथिलेश सबसे पीछे बैठी थीं. पीलीभीत जिले में बिलसंडा रोड पर गांव टिहरी के पास सामने से आ रही गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई. इसमें मिथिलेश सड़क पर गिर गईं और अनियंत्रित ट्रैक्टर से मिथिलेश की कुचलकर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार अन्य दो लोग घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. थाना दियुरिया के थाना प्रभारी मनीराम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.