लखनऊः यूपी में सर्दी के पुष्पा तेवर नजर आ रहे हैं. सर्दी घटने का नाम ही नहीं ले रही है. लग रहा है सर्दी अपने तेवर दिखाने की जिद पर अड़ गई है. बारिश के कारण कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. पश्चिमी हवाओं के चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. कड़ाके की ठंड से प्रदेश के लोग बेहाल है. मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को यूपी के 43 जिलों में जहां कटकटऊआ जाड़ा (कड़ाके की सर्दी) पड़ेगा तो वहीं 60 जिलों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. मौसम विज्ञानियों ने 6 से 10 जनवरी तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. इससे सर्दी में और इजाफा हो सकता है.
इन जिलों में आज कड़ाके की सर्दी का अलर्टः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर व महोबा.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्टः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
इन जिलों में सबसे घना कोहरा रहेगाः कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा एवं आसपास.
यूपी के प्रमुख जिलों में आज सुबह का तापमान
लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह व शाम कोहरा छाया रहा. सुबह 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं. दिन में थोडी देर के लिए सूरज निकलने से हल्की राहत मिली लेकिन सुबह व रात के समय पश्चिमी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ है. इससे ठण्डक से राहत नहीं मिल पा रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह व शाम को कोहरा छाया रहेगा दिन में पश्चिमी हवाये चलेगी धुंध छायी रहेगी. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर व इटावा सबसे सर्दः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर व इटावा सबसे ठण्डा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान झॉसी जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 2 दिनो तक उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाको में कोल्ड डे रहने की संभावना है. आगामी 5 दिनांे तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा अधिकतम व न्यूनतम तापमान कमी होने की संभावना है,