पीलीभीतः जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के शाहगढ़ इलाके में टाइगर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते समय वन कर्मियों पर टाइगर ने हमला कर दिया. हालांकि, बाघ के इस हमले से वनकर्मी बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
ग्रामीणों में दहशत
पूरनपुर इलाके के शाहगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक बाघ घूम रहा है. बताया जा रहा है कि, बाघ ने कई बार मवेशियों को अपना निवाला बनाया. जिसकी वजह से ग्रामीणों दहशत है.
नदी किनारे लगा रहे थे पिंजरा
ग्रामीणों को बाघ से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए नदी पिंजरा लगा रहा था. तभी टाइगर ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया. हालांकि, इस दौरान वनकर्मी अपनी सूझ-बूझ से बाल-बाल बच गए. इस घटना की सूचना जब वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए.