पीलीभीत: जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के माला मोड़ पर खतरनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे पीछे वाले ट्रक में मौजूद 4 लोगों में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ड्राइवर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा
- मामला जंगल के पास थाना गजरौला क्षेत्र के माला मोड़ के पास का है.
- सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे रेत से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी तेज थी पीछे वाले ट्रक में मौजूद 4 लोगों में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- ड्राइवर नबी शेर की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल में चल रहा है.
- उप जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंची और जायजा लिया.
सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे 3 लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
-मनोज कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत