पीलीभीत: थाना अमरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक और 900 ग्राम अफीम बरामद की गई है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- थाना अमरिया पुलिस बड़ापुरा गांव के पास आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.
- इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और पुलिस को देख भागने लगे.
- पुलिस ने तीनों को पकड़ कर चेकिंग की.
- चेकिंग के दौरान तस्करों के पास से 900 ग्राम अफीम बरामद हुई.
- अफीम की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह काम हम काफी समय से कर रहे हैं.
- ये तस्कर बरेली, सितारगंज और उत्तराखंड के कई जिलों में अफीम का कारोबार करते हैं.
- दो आरोपी पीलीभीत और एक आरोपी उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला है.
- तीनों आरोपी पिछले 3 सालों से अफीम का कारोबार करते आ रहे हैं.
तीन लोगों को अमरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था. ये लोग पुलिस को देखकर भागने लगे थे, पकड़कर इनकी तलाशी ली गई. इनके पास से 900 ग्राम अफीम पाई गई. पूछताछ में पता चला कि ये लोग उत्तराखंड समेत बरेली जनपद में भी अफीम सप्लाई करते थे. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
योगेंद्र कुमार, सीओ सदर