पीलीभीत : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान किया जाएगा. इसके लिए निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
पिछले 30 साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा
- पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
- सुरक्षित एवं शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान स्थलों पर 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- पीलीभीत जनपद पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनी है.
- पिछले 30 सालों से पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है.
- इस बार बीजेपी से वरुण गांधी, गठबंधन की ओर से हेमराज वर्मा और प्रसपा से मोहम्मद हनीफ मसूरी चुनावी मैदान में है.
- कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 58 हजार 509 हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 46 हजार 463 हैं जबकि महिला मतदाता आठ लाख 11 हजार 971 हैं.