पीलीभीतः सरकार ने भले ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद स्विमिंग पूल (Swimming Pool) को अब तक खोलने की अनुमति न दी हो लेकिन जिले में एक सरकारी कर्मचारी धड़ल्ले से निजी स्विमिंग पूल का संचालन कर रहा है. जिले के बड़े अधिकारियों के कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक गांव में निजी स्विमिंग पूल में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीलीभीत में मजिस्ट्रेट के ड्राइवर अखिलेश मिश्रा का शहर से सटे डियूनी केसरपुर गांव में निजी स्विमिंग पूल है. जिसका संचालन जिला प्रशासन को चैलेंज देकर खुलेआम किया जा रहा है. ड्राइवर ने ग्रामीणों पर धौंस जमाने के लिए मौके पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी को भी खड़ा कर रखा है, जिससे कोई शिकायत करने की जहमत न उठाए.
स्विमिंग पूल में कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाकर लोग नहाते हुए वीडियो में दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो बनाने वाले का मोबाइल छीनने का प्रयास स्विमिंग पूल का संचालक कर रहा है. वहीं, अखिलेश मिश्रा वीडियो बनाने वाले से डीएम के पास ले जाने की धमकी देता दिख रहा है. इस पूरे मामले में जिला प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है.
यह भी पढ़ें-बारात में हाथी का तांडव, घोड़ी से कूदकर भागा दूल्हा
वहीं, जब पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने सदर एसडीएम अविनाश चंद्र से फोन पर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल के संचालन की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है. मौके पर टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी.