ETV Bharat / state

बीसलपुर चीनी मिल जीएम के कार्यालय के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन - पीलीभीत किसानों का प्रर्दशन

पीलीभीत में किसानों ने गन्ने की खरीद नहीं होने के कारण प्रर्दशन किया. किसानों ने प्रधान प्रबंधक कार्यालय बीसलपुर के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन कर गन्ना तौल कराने की मांग उठाई.

गन्ना किसानों ने किया प्रर्दशन
गन्ना किसानों ने किया प्रर्दशन
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:26 PM IST

पीलीभीत: जिले में बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल से संबद्ध सोहेला गन्ना क्रय केंद्र पर एक दिन पूर्व से बंद हुई गन्ने की तौल को लेकर बड़ी संख्या में सेंटर से जुड़े किसानों ने प्रर्दशन किया. किसानों ने प्रधान प्रबंधक कार्यालय बीसलपुर के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन कर गन्ना तौल कराने की मांग उठाई.

यह है पूरा मामला
चीनी मिल में अधिक इंडेंट हो जाने के कारण मिल यार्ड गन्ने की ट्रॉलियों से भर गया. यार्ड भर जाने के बाद बिलसंडा मार्ग पर गन्ने से लदी हुई सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली की लंबी लाइन लग गई. होली का पर्व होने के कारण चीनी मिल से संबद्ध ग्राम सोहेला स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने का क्रय करना मिल द्वारा 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीद बंद होते ही किसान भड़क उठे और उन्होंने चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अपना विरोध जताते हुए गन्ना क्रय केंद्र को चालू कराने की मांग उठाई.

यह भी पढ़ें: दो बहनों की हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

ये है किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि यदि उनके द्वारा खेत में काटा गया गन्ना 5 दिन तक खेत में पड़ा रहेगा तो उनका गन्ना सूख जाएगा और गन्ने का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल सकेगा.

ठेकेदार की समस्या
ठेकेदार ने बताया कि उसे गन्ना केंद्र से गन्ना भरने के लिए कहा गया, लेकिन उसका ट्राला गन्ने की ट्रॉली की लगी लंबी कतार के कारण उसमें फंस जाएगा. ट्राला फंसने से काफी नुकसान हो जाता है. उसने बताया कि ट्राले में जब वह गन्ना लाद कर लाता है तो मार्ग पर खड़े गन्ने से लदे वाहनों के कारण जाम लगने की संभावना होती है. इसी कारण पुलिस उसका पूर्व में चालान भी कर चुकी है.

समझाने पर माना ठेकेदार
मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा काफी समझाने के बाद गन्ना ठेकेदार केंद्र से गन्ना लाने को तैयार हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.

पीलीभीत: जिले में बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल से संबद्ध सोहेला गन्ना क्रय केंद्र पर एक दिन पूर्व से बंद हुई गन्ने की तौल को लेकर बड़ी संख्या में सेंटर से जुड़े किसानों ने प्रर्दशन किया. किसानों ने प्रधान प्रबंधक कार्यालय बीसलपुर के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन कर गन्ना तौल कराने की मांग उठाई.

यह है पूरा मामला
चीनी मिल में अधिक इंडेंट हो जाने के कारण मिल यार्ड गन्ने की ट्रॉलियों से भर गया. यार्ड भर जाने के बाद बिलसंडा मार्ग पर गन्ने से लदी हुई सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली की लंबी लाइन लग गई. होली का पर्व होने के कारण चीनी मिल से संबद्ध ग्राम सोहेला स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने का क्रय करना मिल द्वारा 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीद बंद होते ही किसान भड़क उठे और उन्होंने चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अपना विरोध जताते हुए गन्ना क्रय केंद्र को चालू कराने की मांग उठाई.

यह भी पढ़ें: दो बहनों की हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

ये है किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि यदि उनके द्वारा खेत में काटा गया गन्ना 5 दिन तक खेत में पड़ा रहेगा तो उनका गन्ना सूख जाएगा और गन्ने का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल सकेगा.

ठेकेदार की समस्या
ठेकेदार ने बताया कि उसे गन्ना केंद्र से गन्ना भरने के लिए कहा गया, लेकिन उसका ट्राला गन्ने की ट्रॉली की लगी लंबी कतार के कारण उसमें फंस जाएगा. ट्राला फंसने से काफी नुकसान हो जाता है. उसने बताया कि ट्राले में जब वह गन्ना लाद कर लाता है तो मार्ग पर खड़े गन्ने से लदे वाहनों के कारण जाम लगने की संभावना होती है. इसी कारण पुलिस उसका पूर्व में चालान भी कर चुकी है.

समझाने पर माना ठेकेदार
मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा काफी समझाने के बाद गन्ना ठेकेदार केंद्र से गन्ना लाने को तैयार हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.