पीलीभीत: जिले के बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग स्थित शिवपुरी नवदिया ग्राम में जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि लखीमपुर के मोहम्मदी निवासी आशीष कुमार वर्मा 3 दिन पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्यन के लिए आया था. आशीष अपने अन्य साथियों के साथ सदन शिवालिक वरिष्ठ हॉस्टल के रूम में रह रहा था. आशीष मंगलवार की सुबह अपने कक्षा में पढ़ने के लिए गया था. इसके बाद लगभग 11:00 बजे ब्रेक होने पर वह अपने हॉस्टल में कमरे में पहुंच गया.
इसी दौरान उसने कपड़े सुखाने वाली रस्सी को खोलकर पंखे से फंदा डालकर अपने गले में फांसी लगा ली, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसकी सूचना स्कूल प्रशासन द्वारा तत्काल बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह व बीसलपुर कोतवाली सहित बीसलपुर एसडीएम को दी गई जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई. सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच के बाद ही आत्महत्या का पता चल पाएगा.