पीलीभीतः जिले के भोजपुर तहसील में गुरुवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगानगर निवासी राजकुमार पुत्र मुंशीलाल और सकुटिया जसकरनपुर निवासी मायो देवी पति संजय के बीच जमीनी विवाद जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बीसलपुर सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस को दोनों तरफ के लोगों ने तहरीर दी है. पुलिस दोनों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.
प्रथम पक्ष ने बताया कि गंगानगर निवासी कान्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश ने अपना खेत दो साल पहले सकुटिया जसकरनपुर निवासी रामा देवी पत्नी संजय को बटाई पर दे दिया था. जिसको लेकर गंगानगर गांव के कुछ लोग दूसरे गांव के रहने वाले को अपने गांव में खेती करने को लेकर नाराजगी थी. जिसको लेकर ये विवाद हुआ.
वहीं दूसरे पक्ष के राजकुमार पुत्र मुंशीलाल का आरोप है कि सकुटिया जसकरनपुर निवासी रामादेवी के पति संजय अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-ड़डे और हथियारों से लेष होकर गंगानगर में आकर राजकुमार के खेत पर नाजायज कब्जा कर जबरन खेत को ट्रैक्टर से जोतने लगे. जिनको रोकने के चक्कर मे विवाद हुआ.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन : आरोपियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां
बीसलपुर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.