ETV Bharat / state

सपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बोलीं, चुनाव में बेलन से भाजपा को भगाओ - जरीन उस्मानी

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, सपा समेत विपक्षी दलों ने भाजपा पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. पीलीभीत शुक्रवार को पहुंची सपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने महिलाओं से आगामी चुनाव में बेलन से भाजपा को भगाने की अपील की.

सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:26 PM IST

पीलीभीत : समाजवादी महिला मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कार्यक्रम में मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार, बढ़े महिला अपराध समेत कई मुद्दों पर निशाने पर लिया. साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपील की कि बेलन का इस्तेमाल कर आगामी 2022 के चुनाव में सत्तासीन भाजपा को भगाने में जुट जाएं.

सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
कार्यक्रम के दौरान महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने हाथरस में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या के मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को छुपाना चाहती है. बीते दिनों हाथरस में भी परिवारजनों की मर्जी के बगैर जबरन पुलिस ने रेप पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली को लेकर कई तरह के सवाल उठाए. उन्होंने महिला अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि इन्हें रोकने में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह नाकाम रही है.
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.

मीडिया से बातचीत में लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो महिलाओं को दी जाने वाली ₹500 की पेंशन ₹2000 कर दी जाएगी. इसके साथ ही कन्या विद्याधन की राशि ₹30,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा की सरकार आने पर कई तरह के वादे किए.


ड्रेस कोड के सवाल पर भड़की जरीन उस्मानी

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष जरीन उस्मानी से जब मीडिया कर्मियों ने महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गईं. उन्होंने कहा कि क्या पुरुषों के लिए कोई ड्रेस कोड लागू हुआ है. महिलाओं की जो इच्छा होगी वही पहनेंगी. हर पुरुष की जिम्मेदारी है कि महिलाओं की सुरक्षा अपनी बहन-बेटियों की तरह करें.

पीलीभीत : समाजवादी महिला मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कार्यक्रम में मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार, बढ़े महिला अपराध समेत कई मुद्दों पर निशाने पर लिया. साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपील की कि बेलन का इस्तेमाल कर आगामी 2022 के चुनाव में सत्तासीन भाजपा को भगाने में जुट जाएं.

सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
कार्यक्रम के दौरान महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने हाथरस में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या के मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को छुपाना चाहती है. बीते दिनों हाथरस में भी परिवारजनों की मर्जी के बगैर जबरन पुलिस ने रेप पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली को लेकर कई तरह के सवाल उठाए. उन्होंने महिला अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि इन्हें रोकने में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह नाकाम रही है.
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.
सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.

मीडिया से बातचीत में लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो महिलाओं को दी जाने वाली ₹500 की पेंशन ₹2000 कर दी जाएगी. इसके साथ ही कन्या विद्याधन की राशि ₹30,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा की सरकार आने पर कई तरह के वादे किए.


ड्रेस कोड के सवाल पर भड़की जरीन उस्मानी

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष जरीन उस्मानी से जब मीडिया कर्मियों ने महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गईं. उन्होंने कहा कि क्या पुरुषों के लिए कोई ड्रेस कोड लागू हुआ है. महिलाओं की जो इच्छा होगी वही पहनेंगी. हर पुरुष की जिम्मेदारी है कि महिलाओं की सुरक्षा अपनी बहन-बेटियों की तरह करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.