पीलीभीत: जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो सगी बहनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी जयप्रकाश ने बताया कि दोनों बहनें सोमवार रात घर से निकली थीं. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद और हेमराज वर्मा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया.
इसे भी पढ़ें - दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
अखबारों में विज्ञापन देने से लागू नहीं होती कानून व्यवस्था : हाजी रियाज
दो बहनों की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद और राज्यमंत्री रहे हेमराज वर्मा समेत तमाम सपा नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखबारों में विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था लागू नहीं होती. जिले का प्रशासन इस घटना को छोटी घटना के रूप में देख रहा है. यह घटना निंदनीय है. परिजनों को न्याय मिलना चाहिए. हाजी रियाज अहमद ने कहा कि हर परिस्थिति में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.