पीलीभीत: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में शादी सामारोह से वापस लौट रहे एक परिवार की कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति पनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.
सड़क हादसे में छह की मौत
- गजरौला थाना क्षेत्र में शादी में खराब मौसम की वजह से एक कार पेड़ से टकरा गई.
- इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- ये सभी लोग शादी सामारोह से वापस लौट रहे थे.
- सभी मृतक पूरनपुर की सुधीर कॉलोनी के निवासी थे.
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को समुचित उपचार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद पीलीभीत में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद पीलीभीत में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2019
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद पीलीभीत में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2019
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।