पीलीभीत: दिल्ली से चलकर पूर्णागिरि जा रही मेला स्पेशल ट्रेन में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है.
पूर्णागिरि में चल रहे मेले के लिए दिल्ली से टनकपुर तक जनशताब्दी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टॉफ और यात्रियों की चेकिंग की गई तो एक टीटी, दो लोको पायलट सहित सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. रेंडम सेंपलिंग के दौरान 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमे की टीम समेत कई प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कराने की व्यवस्था की.
पढ़ें: कोविड-19 प्रबंधन में लगे अफसरों को CM ने दिए निर्देश, युद्धस्तर पर करें इलाज
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले
स्वास्थ्य महकमे द्वारा पीलीभीत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, जिले में युद्धस्तर पर चलाए जा रहे सैंपलिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं. पीलीभीत में लगातार स्वास्थ्य महकमे द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.