ETV Bharat / state

पीलीभीत: एसडीएम और नायब तहसीलदार कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां पर पूरनपुर के एसडीएम और नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इन लोगों की जांच पॉजिटिव आने के बाद कमिश्नर ने भी कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए हैं.

एसडीएम और नायब तहसीलदार को कोरोना.
एसडीएम और नायब तहसीलदार को कोरोना.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:13 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कमिश्नर समेत सभी अधिकारियों के बीच तक भी पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद समेत नायब तहसीलदार अनुराग सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. दरअसल दोनों अधिकारी दो दिन पहले ही निरीक्षण पर पीलीभीत पहुंचे थे. इसी दौरान बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद समेत सभी अधिकारी साथ में मौजूद थे.

जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आम नागरिकों के साथ-साथ अब यह संक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तक पहुंच गया है. पिछले 2 दिन पहले बांग्लादेश से विस्थापित होने वाले परिवारों से मिलने के लिए बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद पहुंचे थे, जिसमें सभी आला अधिकारी मौजूद थे. इन अधिकारियों के काफिले में पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद समेत पूरनपुर के नायब तहसीलदार अनुराग सिंह भी मौजूद थे.

बीती शाम तेज बुखार होने के बाद पूरनपुर तहसील के पूरे स्टाफ ने कोरोना का टेस्ट कराया. इसमें पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और नायब तहसीलदार अनुराग सिंह दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद समेत सभी आला अधिकारियों के बीच ये दोनों अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संक्रमण का खतरा अधिकारियों के बीच तक पहुंच गया है. फिलहाल सभी अधिकारी अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं.

1700 के पार पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 1704 पहुंच चुका है. इसमें 495 लोग अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 1194 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि 15 लोगों की अभी तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1704 तक पहुंच चुका है. वहीं सामने आई रिपोर्ट में पूरनपुर एसडीएम समेत नायब तहसीलदार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कमिश्नर समेत सभी अधिकारियों के बीच तक भी पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद समेत नायब तहसीलदार अनुराग सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. दरअसल दोनों अधिकारी दो दिन पहले ही निरीक्षण पर पीलीभीत पहुंचे थे. इसी दौरान बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद समेत सभी अधिकारी साथ में मौजूद थे.

जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आम नागरिकों के साथ-साथ अब यह संक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तक पहुंच गया है. पिछले 2 दिन पहले बांग्लादेश से विस्थापित होने वाले परिवारों से मिलने के लिए बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद पहुंचे थे, जिसमें सभी आला अधिकारी मौजूद थे. इन अधिकारियों के काफिले में पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद समेत पूरनपुर के नायब तहसीलदार अनुराग सिंह भी मौजूद थे.

बीती शाम तेज बुखार होने के बाद पूरनपुर तहसील के पूरे स्टाफ ने कोरोना का टेस्ट कराया. इसमें पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और नायब तहसीलदार अनुराग सिंह दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं बरेली कमिश्नर रणवीर प्रसाद समेत सभी आला अधिकारियों के बीच ये दोनों अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संक्रमण का खतरा अधिकारियों के बीच तक पहुंच गया है. फिलहाल सभी अधिकारी अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं.

1700 के पार पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 1704 पहुंच चुका है. इसमें 495 लोग अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 1194 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि 15 लोगों की अभी तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1704 तक पहुंच चुका है. वहीं सामने आई रिपोर्ट में पूरनपुर एसडीएम समेत नायब तहसीलदार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.