ETV Bharat / state

पीलीभीत: 2 साल पहले मरे शिक्षक को मिल रहा था वेतन, ऐसे हुआ खुलासा - शिक्षक की मौत के दो साल बाद हुआ वेतन भुगतान

यूपी के पीलीभीत शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. विभाग दो साल पहले मरे शिक्षक को लगातार वेतन भुगतान करता रहा. मामले का खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मच गया.

शिक्षक की मौत के दो साल बाद हुआ वेतन भुगतान.
शिक्षक की मौत के दो साल बाद हुआ वेतन भुगतान.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:15 AM IST

पीलीभीत: जनपद के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले गुजरे शिक्षक को विभाग लगातार वेतन देता रहा. इतना ही नहीं इसी बीच खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का इंक्रीमेंट भी कर दिया. मामला सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा है.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविंद कुमार ने 5 नवंबर 2015 को पद ग्रहण किया था. बताया जा रहा है कि 22 मई 2016 को अरविंद की मौत हो गई. बावजूद इसके विभाग शिक्षक को नवंबर 2018 तक वेतन का भुगतान करता रहा. इतना ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने इंक्रीमेंट भी लगा दिया.

शिक्षक की मौत के दो साल बाद हुआ वेतन भुगतान.

कैसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक शिक्षक की पत्नी वंदना पति के स्थान पर अपनी नियुक्ति के लिए बीएसए कार्यालय पहुंची. इस पर बीएसए ने वंदना की नियुक्ति से पहले खंड शिक्षा अधिकारी से मृतक अरविंद की सैलरी के संबंधित पूछताछ की. इसमें 2018 तक अंरविद के नाम पर वेतन भुगतान की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें-सभासद ने खोली प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भष्टाचार की पोल

बीएसए देवेंद्र कुमार ने दी जानकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात अरविंद कुमार की मौत 22 मई 2016 को हो गई थी, लेकिन मई से लेकर लगातार 2017 तक सैलरी निकलती रही. पहले पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 2018 तक सैलरी देने की बात सामने आई थी, लेकिन त्रुटि वश हो गया था. उसमें सुधार कर लिया गया.

लेखाधिकारी से 2018 तक की सभी सैलरी का लेखा-जोखा मांगा गया है. साथ ही 2017 तक सैलरी अपने आप निकलना यह बड़ी ही वित्तीय अनियमितता है. इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत: जनपद के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले गुजरे शिक्षक को विभाग लगातार वेतन देता रहा. इतना ही नहीं इसी बीच खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का इंक्रीमेंट भी कर दिया. मामला सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा है.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविंद कुमार ने 5 नवंबर 2015 को पद ग्रहण किया था. बताया जा रहा है कि 22 मई 2016 को अरविंद की मौत हो गई. बावजूद इसके विभाग शिक्षक को नवंबर 2018 तक वेतन का भुगतान करता रहा. इतना ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने इंक्रीमेंट भी लगा दिया.

शिक्षक की मौत के दो साल बाद हुआ वेतन भुगतान.

कैसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक शिक्षक की पत्नी वंदना पति के स्थान पर अपनी नियुक्ति के लिए बीएसए कार्यालय पहुंची. इस पर बीएसए ने वंदना की नियुक्ति से पहले खंड शिक्षा अधिकारी से मृतक अरविंद की सैलरी के संबंधित पूछताछ की. इसमें 2018 तक अंरविद के नाम पर वेतन भुगतान की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें-सभासद ने खोली प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भष्टाचार की पोल

बीएसए देवेंद्र कुमार ने दी जानकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात अरविंद कुमार की मौत 22 मई 2016 को हो गई थी, लेकिन मई से लेकर लगातार 2017 तक सैलरी निकलती रही. पहले पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 2018 तक सैलरी देने की बात सामने आई थी, लेकिन त्रुटि वश हो गया था. उसमें सुधार कर लिया गया.

लेखाधिकारी से 2018 तक की सभी सैलरी का लेखा-जोखा मांगा गया है. साथ ही 2017 तक सैलरी अपने आप निकलना यह बड़ी ही वित्तीय अनियमितता है. इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.