ETV Bharat / state

पत्नी को मौत के घाट उतारकर करता रहा पुलिस का इंतजार, बच्चों ने बताई आपबीती - Pilibhit Crime समाचार

मृतक महिला लीलावती के भाई रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उसकी बहन की हत्या की सूचना मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो भांजी ने पूरी घटना की पोल खोल दी. मृतिका की बेटी की मानें तो सोमवार देर शाम पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का मन बना लिया था. हत्या के उद्देश्य से पति ने देर शाम ही धारदार हथियार और ग्लब्स की व्यवस्था कर ली थी.

पत्नी को मौत के घाट उतारकर करता रहा पुलिस का इंतजार, बच्चों ने बताई आपबीती
पत्नी को मौत के घाट उतारकर करता रहा पुलिस का इंतजार, बच्चों ने बताई आपबीती
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:11 PM IST

पीलीभीत : जनपद में पति ने घरेलू कलह के चलते अपने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिस को ग़ुमराह करने के लिए आरोपी ने खुद ही पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दे दी. पत्नी के भाई का आरोप है कि सोमवार रात बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमृता गांव में ज्ञानेंद्र कुमार ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी लीलावती की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से खुद ही अपनी पत्नी की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला लीलावती के भाई रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में यह दावा किया. बताया कि बहन की हत्या की सूचना मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसकी भांजी ने पूरी घटना की पोल खोल दी.

पत्नी को मौत के घाट उतारकर करता रहा पुलिस का इंतजार, बच्चों ने बताई आपबीती

यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या

भाई रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी भांजी ने बताया कि सोमवार देर शाम ज्ञानेंद्र ने हत्या का मन बना लिया था. इसके लिए धारदार हथियार और ग्लब्स की व्यवस्था भी कर ली थी. भांजी ने बताया कि बच्चों को बाहर सुलाकर आरोपी ने पत्नी के गले पर एक के बाद एक कई प्रहार किए. उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खून से लथपथ आरोपी पहले नहाया, अपने कपड़े धोए और पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना फोन पर दी.


14 साल पहले हुई थी शादी

मृतिका के भाई की माने तो हिंदू रीति रिवाज से लीलावती की शादी 14 साल पहले ज्ञानेंद्र कुमार से की गई थी. शादी के बाद से ही आरोपी लगातार घरेलू कलह करता था. कई बार इसे लेकर पंचायतें भी हुईं. इसके बावजूद आरोपी नहीं माना. वह घरेलू कलह करता रहा. अब अपनी सनक के चलते पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. अब लीलावती की मौत के बाद उसके तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ चुका है. मृतिका की 12 वर्षीय बेटी साक्षी, 7 वर्षीय बेटी टुनटुन और 4 वर्षीय बेटा छोटू अब मां के साए को खो चुके हैं.


मामले पर बोली पुलिस

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बीसलपुर सीओ प्रशांत कुमार ने बताया है कि महिला की हत्या का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

पीलीभीत : जनपद में पति ने घरेलू कलह के चलते अपने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिस को ग़ुमराह करने के लिए आरोपी ने खुद ही पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दे दी. पत्नी के भाई का आरोप है कि सोमवार रात बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमृता गांव में ज्ञानेंद्र कुमार ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी लीलावती की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से खुद ही अपनी पत्नी की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला लीलावती के भाई रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में यह दावा किया. बताया कि बहन की हत्या की सूचना मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसकी भांजी ने पूरी घटना की पोल खोल दी.

पत्नी को मौत के घाट उतारकर करता रहा पुलिस का इंतजार, बच्चों ने बताई आपबीती

यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या

भाई रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी भांजी ने बताया कि सोमवार देर शाम ज्ञानेंद्र ने हत्या का मन बना लिया था. इसके लिए धारदार हथियार और ग्लब्स की व्यवस्था भी कर ली थी. भांजी ने बताया कि बच्चों को बाहर सुलाकर आरोपी ने पत्नी के गले पर एक के बाद एक कई प्रहार किए. उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खून से लथपथ आरोपी पहले नहाया, अपने कपड़े धोए और पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना फोन पर दी.


14 साल पहले हुई थी शादी

मृतिका के भाई की माने तो हिंदू रीति रिवाज से लीलावती की शादी 14 साल पहले ज्ञानेंद्र कुमार से की गई थी. शादी के बाद से ही आरोपी लगातार घरेलू कलह करता था. कई बार इसे लेकर पंचायतें भी हुईं. इसके बावजूद आरोपी नहीं माना. वह घरेलू कलह करता रहा. अब अपनी सनक के चलते पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. अब लीलावती की मौत के बाद उसके तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ चुका है. मृतिका की 12 वर्षीय बेटी साक्षी, 7 वर्षीय बेटी टुनटुन और 4 वर्षीय बेटा छोटू अब मां के साए को खो चुके हैं.


मामले पर बोली पुलिस

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बीसलपुर सीओ प्रशांत कुमार ने बताया है कि महिला की हत्या का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.