पीलीभीतः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का एक मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया था. अब रेशम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह पूरनपुर थाना के दारोगा रामनरेश पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वीडियो में वह कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने अभिरक्षा में उनके साथ अभद्रता और मारपीट की है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान 2 मई को पूरनपुर मंडी समिति के बाहर पुलिस से झड़प करने के बाद एक रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया गया था. रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. अब फौजी रेशम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फौजी ने पूरनपुर थाना पुलिस पर अभिरक्षा में लेकर अभद्रता और पिटाई करने का आरोप लगाया है. शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
रिटायर्ड फौजी द्वारा वायरल किए गए वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. तत्काल प्रभाव से हल्के में तैनात दारोगा रामनरेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच सीओ पूरनपुर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-किरीट कुमार, एसपी