ETV Bharat / state

मंत्री जितिन प्रसाद ने दी 16 सौ करोड़ रुपये की सौगात, फोरलेन होगा पीलीभीत-शाहजहांपुर हाईवे - Pilibhit Shahjahanpur Highway

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत पहुंचकर 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री जितिन प्रसाद ने जिले को 16 सौ करोड़ की सौगात भी दी.

etv bharat
मंत्री जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:27 PM IST

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद

पीलीभीतः योगी सरकार के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पीलीभीत पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद ने यहां 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाले हाइवे को फोरलेन करने की घोषणा करते हुए जितिन प्रसाद ने जिले को 16 सौ करोड़ की सौगात भी दी.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौरा गुरजनपुर गांव में 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने अन्य 58 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार केंद्र में वापस न आए.

ऐसे में विकास की आड़ में रोड़ा बनने वाली पार्टियां जनता को भटकाने का काम कर रही है. जितिन प्रसाद ने कहा कि जनता को इस भ्रम की स्थिति को समझना होगा. इसके साथ ही एक बार फिर आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाला बटन दबाकर देश में यशस्वी प्रधानमंत्री को विजयी बनाना होगा.

16 सौ करोड़ की दी सौगात
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से जिले के तमाम जनप्रतिनिधि पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाले रास्ते को फोरलेन करने की मांग कर रहे थे. मैंने बीते दिनों इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी. मेरे प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए 16 सौ करोड़ रुपये की सौगात नितिन गडकरी ने जनपद को दी है. पीलीभीत से गुजरने वाला पीलीभीत शाहजहांपुर हाईवे पंद्रह सौ करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन होगा, जिससे जनता का शाहजहांपुर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा.

निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी
कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों को हिदायत जारी करते हुए जितिन प्रसाद ने मंच से ही कहा कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पर समय से पूरा कराया जाए. जितिन प्रसाद ने जनता से कहा कि मैं हर समय तो यहां नहीं आ सकता, लेकिन मेरी आंख, नाक और कान आप लोग हैं. कहीं भी कोई गड़बड़ हो तो आप मुझे तुरंत बताएं. अधिकारियों को हिदायत देते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः मंत्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, बोले-क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद

पीलीभीतः योगी सरकार के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पीलीभीत पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद ने यहां 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाले हाइवे को फोरलेन करने की घोषणा करते हुए जितिन प्रसाद ने जिले को 16 सौ करोड़ की सौगात भी दी.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौरा गुरजनपुर गांव में 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने अन्य 58 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार केंद्र में वापस न आए.

ऐसे में विकास की आड़ में रोड़ा बनने वाली पार्टियां जनता को भटकाने का काम कर रही है. जितिन प्रसाद ने कहा कि जनता को इस भ्रम की स्थिति को समझना होगा. इसके साथ ही एक बार फिर आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाला बटन दबाकर देश में यशस्वी प्रधानमंत्री को विजयी बनाना होगा.

16 सौ करोड़ की दी सौगात
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से जिले के तमाम जनप्रतिनिधि पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाले रास्ते को फोरलेन करने की मांग कर रहे थे. मैंने बीते दिनों इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी. मेरे प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए 16 सौ करोड़ रुपये की सौगात नितिन गडकरी ने जनपद को दी है. पीलीभीत से गुजरने वाला पीलीभीत शाहजहांपुर हाईवे पंद्रह सौ करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन होगा, जिससे जनता का शाहजहांपुर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा.

निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी
कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों को हिदायत जारी करते हुए जितिन प्रसाद ने मंच से ही कहा कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पर समय से पूरा कराया जाए. जितिन प्रसाद ने जनता से कहा कि मैं हर समय तो यहां नहीं आ सकता, लेकिन मेरी आंख, नाक और कान आप लोग हैं. कहीं भी कोई गड़बड़ हो तो आप मुझे तुरंत बताएं. अधिकारियों को हिदायत देते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः मंत्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, बोले-क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.