पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इन दवाओं की राज्य के बाहर भी बिक्री होती है. ऐसे ही एक मामले में पीलीभीत के पूरनपुर इलाके के मेडिकल स्टोर संचालक राकेश वर्मा को सोमवार रात पंजाब पुलिस गिरफ्तार करके ले गई.
पंजाब में पकड़ा गया था खरीदार
पीलीभीत के पूरनपुर मोहल्ला रजागंज का रहने वाला सलीम पंजाब के पटियाला जिले में काम करता था. शनिवार को पटियाला पुलिस ने नशीली दवाएं बेचने के आरोप में सलीम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नशीली दवा लोमोटिल की करीब 7000 गोलियां मिलीं. पुलिस के अनुसार उससे पूछताछ में पता चला कि सलीम पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के वर्मा मेडिकल स्टोर से इन नशीली दवाओं को खरीदता था. इस पर पंजाब पुलिस ने सोमवार शाम अचानक पूरनपुर के वर्मा मेडिकल स्टोर पहुंचकर छापा मारा. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर से उसी दवा के बैच नंबर की नशीली दवाएं बरामद हुईं. पंजाब पुलिस राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई. इससे इलाके में हड़कंप मचा रहा.
पंजाब ले गई पुलिस
पंजाब पुलिस सोमवार शाम पूरनपुर पहुंची थी. वह वर्मा मेडिकल स्टोर के मालिक राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई है.
एसके सिंह, थाना प्रभारी, पूरनपुर