पीलीभीत: जिला कारागार में लगातार आ रहे कोरोना केस की वजह से रविवार को एक कैदी को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिला कारागार में कोरोना वायरस का लगातार खौफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 3 दिनों में जिला कारागार में बंद 176 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे जेल में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जिला कारागार में बंद डोरीलाल (70) की मौत हुई है. जेल में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इनको हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से डोरी लाल की मौत हो गई. इसके बाद जिला कारागार में अलग तरह का माहौल बन गया है.
अधिकारियों के अनुसार, मृतक कैदी डोरी लाल थाना गजरौला क्षेत्र का निवासी था. 20 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कैदी डोरी लाल को मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में 10 साल की सजा हुई थी. वहीं इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन जमानत के बाद एक बार भी तारीख पर न जाने पर हाईकोर्ट के आदेश पर डोरी लाल को 20 अगस्त को जेल भेजा गया था.
यह भी पढ़ेंः-पीलीभीत: पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित पक्ष की दबंगई का भी वीडियो आया सामने