पीलीभीत: जिले में एक दलित महिला ने प्रधानी का चुवान लड़ने की दावेदारी की तो दबंगों ने उसके घर को आग लगा दी. पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: शारदा नहर में डूब रहे चार लोगों के रेस्क्यू का वीडियो वायरल
यह है मामला
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी मे दलित महिला ने प्रधानी की दावेदारी की तो महिला के छप्पर पोश घर को गांव के ही कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग लगने से महिला के घर मे रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया.
ये आरोप लगाए
दलित महिला रामवती ने बताया कि सामान्य सीट होने पर भी वह चुनाव में प्रधानी के लिए दावेदारी कर रही है. इसी के चलते निवर्तमान प्रधान सहित गांव के कुछ लोग उस पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे हैं. इसके चलते महिला के छप्पर पोश घर में आग लगा दी गई. आग लगने से तख्त, चारपाई, कुर्सी, बिस्तर, कपड़े, अनाज आदिसामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद से गांव में खलबली मच गई. मौके पर जमा लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. महिला ने आरोपियों पर चुनाव को लेकर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है.
जान से मारने की दी धमकी
महिला का कहना है कि उसने आरोपियों को आग लगाते देखा है. महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है. पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है. मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.