पीलीभीत: बरखेड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए निर्दोषों पर जबरन दबाव बना रही है. शुक्रवार देर शाम पुलिस पर तमाम संगीन आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया.
बीते शनिवार को पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में घर से कोचिंग पढ़ने निकली नाबालिग छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस वक्त बेवक्त सीढ़ी लगाकर घर के अंदर प्रवेश कर रही है और निर्दोषों को मारपीट कर घटना करने की बात कबूल करने का दबाव बना रही है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस के आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल है.
इसे भी पढेः पीलीभीत: ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, मुकदमा दर्ज
पुलिस पर तमाम संगीन आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं शुक्रवार देर शाम सड़क पर उतर आईं और हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप के बाद हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए पीलीभीत बरेली और शाहजहांपुर की पुलिस टीमें लगाई गई हैं. इस पूरे मामले में 3 आईपीएस अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.