पीलीभीतः कोरोना वायरस के चलते सीएम योगी ने किसी भी सामूहिक आयोजन पर रोक लगा रखी है. वहीं लॉकडाउन में लोगों को नसीहत का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही नियम तोड़ रही है. जिले में पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन स्वरूप बिलसंडा थाने में पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों मेहमानों और पुलिसकर्मियों को भोज कराया गया. इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की बजाय इसकी जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं.
थाने में ही टेंट लगवाकर बड़ा आयोजन कर दिया गया. कारीगरों और सेवादारों का आरोप है कि हलवाई बुलवाकर बड़े स्तर से खानपान की व्यवस्था की गई. क्षेत्र के कई इज्जतदारों ने पुलिस द्वारा लॉकडाउन में दी गई दावत भी उड़ाई. इस अजब गजब पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इस आयोजन का खुलासा तब हुआ जब कार्यक्रम में ही शामिल किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर किया.
इसे भी पढे़ं- पीलीभीत: कोरोना से जागरूक करने के लिए पुलिस ने नुक्कड़-नाटक का लिया सहारा
ईटीवी भारत के संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बीसलपुर सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि किसी भी तरह के भोज का आयोजन नहीं था. बल्कि बिलसंडा थाने में रसोई सकरी होने की वजह से खुले में सभी पुलिसकर्मियों ने खाना खाया, जिसके चलते टेंट लगाया गया था.