ETV Bharat / state

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस, पुलिस ने दो आरोपी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार - मदरसे में असलहों का जखीरा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मदरसे के अंदर अवैध स्लाटर हाउस चलने का खुलासा हुआ है. यहां से पुलिस ने कई पशुओं के कटे अंग बरामद किए हैं. वहीं मदरसे का संचालक जरताब रजा खां बीजेपी विधायक संजय गंगवार का करीबी बताया जा रहा है.

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस.
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:19 PM IST

पीलीभीत : शहर मुफ्ती के मदरसे में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कटे हुए पशुओं के अंगों सहित दो कसाइयों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मदरसे के संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.कहा जा रहा है कि मदरसे का संचालक शहर मुफ्ती बीजेपी विधायक का करीबी बताया जा रहा है. लिहाजा पुलिस भी दो कसाइयों को मोहरा बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस.

रंगे हाथ धरे गए दो कसाई

मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां का है, जहां पर जरताब रजा खां का मदरसा है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मदरसे में हंगामा मच गया. पुलिस ने मौके से दो कसाइयों को पशुओं को काटते रंगे हाथ पकड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि मदरसे में लंबे समय से पशुओं की बली दी जा रही थी. फिलहाल पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम ने बरामद पशुओं के शवों को कब्जे में ले लिया.


भाजपा सदर विधायक के हैं करीबी
मदरसा संचालक जरताब रजा खां के भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक संजय गंगवार से अच्छे संबंध हैं. 2017 में विधायक बनने पर मदरसा संचालक जरताब रजा खां संजय गंगवार के संपर्क में आया और उसके पहले सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद के संपर्क में रहकर खूब मनमानी करता रहा है. वहीं अब मदरसा संचालक की भाजपा विधायक संजय गंगवार के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


शहर के मदरसे में पहले मिल चुका है असलहों का जखीरा
बता दें कि बिजनौर के एक मदरसे से कुछ दिन पहले अवैध असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी. आखिर ये किसकी आड़ में चल रहा है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

यह काम पिछले कई दिनों से हम करते आ रहे थे . यह काम मदरसा संचालक जरताब रजा खां के कहने पर हम कर रहे थे.

-आरोपी कसाई

पीलीभीत : शहर मुफ्ती के मदरसे में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कटे हुए पशुओं के अंगों सहित दो कसाइयों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मदरसे के संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.कहा जा रहा है कि मदरसे का संचालक शहर मुफ्ती बीजेपी विधायक का करीबी बताया जा रहा है. लिहाजा पुलिस भी दो कसाइयों को मोहरा बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस.

रंगे हाथ धरे गए दो कसाई

मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां का है, जहां पर जरताब रजा खां का मदरसा है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मदरसे में हंगामा मच गया. पुलिस ने मौके से दो कसाइयों को पशुओं को काटते रंगे हाथ पकड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि मदरसे में लंबे समय से पशुओं की बली दी जा रही थी. फिलहाल पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम ने बरामद पशुओं के शवों को कब्जे में ले लिया.


भाजपा सदर विधायक के हैं करीबी
मदरसा संचालक जरताब रजा खां के भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक संजय गंगवार से अच्छे संबंध हैं. 2017 में विधायक बनने पर मदरसा संचालक जरताब रजा खां संजय गंगवार के संपर्क में आया और उसके पहले सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद के संपर्क में रहकर खूब मनमानी करता रहा है. वहीं अब मदरसा संचालक की भाजपा विधायक संजय गंगवार के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


शहर के मदरसे में पहले मिल चुका है असलहों का जखीरा
बता दें कि बिजनौर के एक मदरसे से कुछ दिन पहले अवैध असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी. आखिर ये किसकी आड़ में चल रहा है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

यह काम पिछले कई दिनों से हम करते आ रहे थे . यह काम मदरसा संचालक जरताब रजा खां के कहने पर हम कर रहे थे.

-आरोपी कसाई

Intro:पीलीभीत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर मुफ़्ती के मदरसे में छापा मार मदरसे के अंदर चल रहे अवैध शलौटर हाउस का खुलासा किया है, जिसमे छापे का दौरान पुलिस ने कटे हुए पशुओं के साथ 2 कसाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं पुलिस ने मदरसा संचालक पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही कीBody:मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां का है जहां पर जरताब रजा खां का मदरसा है, आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मदरसे में हंगामा मच गया, पुलिस के पहुँचने पर देखा गया कि मदरसे के बीचों बीच पशुओँ को 2 कसाईयो द्वारा काटा जा रहा था, वहीं लोगो ने बताया कि कई सालों से लगातार यहां पर जानवरों को काटा जा रहा है, पुलिस ने दोनों कसाईयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, साथ ही नगर पालिका परिषद की टीम भी मदरसा पहुंची ओर बरामद पशुओँ के शवों को कब्जे में ले लिया।

वहीं पुलिस ने मदरसा संचालक को नजरअंदाज कर 2 कसाइयों को जेल भेज कर अपना पल्ला झाड़ लिया है, क्योंकि मदरसा संचालक, शहर मुफ़्ती जरताब रजा खां के पुलिस और प्रशासन में अच्छी घुसपैठ बनी हुई है ( पूर्व कप्तान और पूर्व कप्तान के साथ फोटो )

शहर के मुफ़्ती कहलाये जाते हैं मदरसा संचालक

मदरसे में अवैध रूप से चला रहे शलौटर हाउस के संचालक जरताब रजा खां शहर के शर मुफ़्ती है, और मदरसा चलाकर मुस्लिम बच्चों को पढाने का काम करते हैं, मदरसे की आड़ में बिना मान्यता के शहर के बीचों बीच शलौटर हॉउस चलना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है

भाजपा सदर विधायक के हैं करीबी

मदरसा संचालक जरताब रजा खां के भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक संजय गंगवार से अच्छे संबंध है, 2017 में विधायक बनने पर मदरसा संचालक जरताब रजा खां संजय गंगवार के संपर्क में आये उसके पहले सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के संपर्क में रहकर मुस्लिमों पर राज करता था। मदरसा संचालक की भजपा विधायक संजय गंगवार के साथ का फोटो हो रहा वायरल

Conclusion:पुलिस के छापे के दौरान पशुओं को काट रहे एक कसाई ने बताया कि यह काम पिछले कई दिनों से हम करते आ रहे थे, ओर यह काम मदरसा संचालक जरताब रजा खां के कहने पर करते आ रहे थे

बाइट- गिरफ्तार कसाई
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.