पीलीभीत: जिले में तीन ठग खुद को एसटीएफ का सिपाही बताकर ग्रामीणों को परेशान कर रहे थे, इसके साथ ही धन उगाही करते थे. ग्रामीणों को जब उनके ठग होने का पता चला तो इन तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
जिले के थाना माधोटांडा क्षेत्र के रहने वाले साहब सिंह ने थाने में तहरीर दी है. उन्होंने कहा है कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जसविंदर सिंह, मयंक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता पूरनपुर की तरफ से एक काली स्कॉर्पियो से गांव धरमंगदपुर आए. साथ ही अपने को एसटीएफ का बताते हुए गाड़ी को होटल पर रोका.
10 हजार रुपये लेने का आरोप
साहब सिंह ने आरोप लगाया है कि इन सभी ने होटल पर कई लोगों से उठक-बैठक लगवाई. आरोपियों ने कहा कि तुम लोग ठीक से लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हो, और गांव के कुछ लोगों को मुर्गा भी बनाया और उनके साथ मारपीट भी की. इस मामले में ग्रामीण से 10 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिकायत में बताया गया कि उनकी हरकतें देखकर ग्रामीणों को इनके पुलिस होने पर शक हो गया, जिस पर ग्रामीणों ने इनको चारो तरफ से घेर लिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इन लोगों को थाने ले गई. पूछताछ के दौरान यह लोग एक किराना व्यापारी निकले. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ धारा 188, 323 एवं 419 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.