ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध मौत मामला : 44 दिन बाद कब्र से निकालकर शव का होगा पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 6:37 PM IST

पीलीभीत जिले में 44 दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई थी. अब प्रशासन युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया.

युवक की संदिग्ध मौत मामला
युवक की संदिग्ध मौत मामला

पीलीभीत : पीलीभीत जिले में एक युवक के शव को दफनाने के 44 दिन बाद, कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है. दरअसल, खेत पर धान में पानी लगाने गए एक युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. पहले परिजनों ने युवक की मौत को सर्पदंश मानकर शव को नदी किनारे दफना दिया था. अब मौत के करीब 44 दिन बाद जिलाधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं.


जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के जरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले बिहारी लाल का 45 वर्षीय पुत्र ईश्वर दयाल 4 सितंबर को अपने खेत पर धान में पानी लगाने गया था. घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश में जुटे. इस दौरान देर शाम ईश्वर दयाल का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. परिजनों ने युवक की मौत को सर्पदंश मानकर शव को धमारा घाट के किनारे दफना दिया था. अब युवक की मौत के करीब 44 दिन बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से शव का पोस्टमार्टम कराने और मृत्यु का असली कारण जानने की गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला अधिकारी ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

युवक की संदिग्ध मौत मामला

इसे भी पढे़ं- भारत की जीत के लिए काशी में मां गंगा का पूजन, लोकगीत गाकर गायक कर रहे उत्साहवर्धक

सर्पदंश से मौत पर है मुआवजे का प्रावधान

सरकार द्वारा सर्पदंश से मौत के मामलों में ₹500000 का मुआवजा दिया जाता है. इस मुआवजे को पाने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर्पदंश आने पर पर ही मुआवजा परिजनों को दिया जाता है. जिलाधिकारी का निर्देश मिलने के बाद माधोटांडा थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने, पुलिस फोर्स के साथ जाकर शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें मौत के कारणों को लेकर संशय है, जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं.

पीलीभीत : पीलीभीत जिले में एक युवक के शव को दफनाने के 44 दिन बाद, कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है. दरअसल, खेत पर धान में पानी लगाने गए एक युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. पहले परिजनों ने युवक की मौत को सर्पदंश मानकर शव को नदी किनारे दफना दिया था. अब मौत के करीब 44 दिन बाद जिलाधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं.


जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के जरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले बिहारी लाल का 45 वर्षीय पुत्र ईश्वर दयाल 4 सितंबर को अपने खेत पर धान में पानी लगाने गया था. घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश में जुटे. इस दौरान देर शाम ईश्वर दयाल का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. परिजनों ने युवक की मौत को सर्पदंश मानकर शव को धमारा घाट के किनारे दफना दिया था. अब युवक की मौत के करीब 44 दिन बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से शव का पोस्टमार्टम कराने और मृत्यु का असली कारण जानने की गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला अधिकारी ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

युवक की संदिग्ध मौत मामला

इसे भी पढे़ं- भारत की जीत के लिए काशी में मां गंगा का पूजन, लोकगीत गाकर गायक कर रहे उत्साहवर्धक

सर्पदंश से मौत पर है मुआवजे का प्रावधान

सरकार द्वारा सर्पदंश से मौत के मामलों में ₹500000 का मुआवजा दिया जाता है. इस मुआवजे को पाने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर्पदंश आने पर पर ही मुआवजा परिजनों को दिया जाता है. जिलाधिकारी का निर्देश मिलने के बाद माधोटांडा थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने, पुलिस फोर्स के साथ जाकर शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें मौत के कारणों को लेकर संशय है, जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.