ETV Bharat / state

Pilibhit Farmer Murder: खेत में खून से लथपथ मिला किसान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Pilibhit Farmer Murde

पीलीभीत में एक किसान खून से लथपथ अवस्था में मिला. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. परिजनों ने पड़ोसी गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

किसान खून से लथपथ मिला
किसान खून से लथपथ मिला
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 6:17 PM IST

पीलीभीत: जनपद में बुधवार को घर से खेत को निकले एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसान खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़ा मिला था. किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोस के गांव के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर पुलिस को दी है.

बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरा अकबरगंज निवासी मृतक छोटेलाल (50) के बेटे विनोद ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह खेत की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे. थोड़ी देर बाद वह पिता छोटेलाल को देखने के लिए खेत पहुंचा. विनोद ने बताया कि खेत में पिता छोटेलाल खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़े हुए थे. आनन-फानन में वह परिजनों के साथ उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए बरेली रेफर कर दिया. विनोद ने बताया कि वह पिता को बरेली इलाज के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में पिता छोटेलाल को होश आया था. इस दौरान उन्होंने पड़ोस के गांव के रहने वाले वीरेंद्र और यतेंद्र पर धारदार हथियार से हमला करने की बात कही थी. वहीं, बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान पिता छोटेलाल की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


मृतक छोटेलाल के बेटे विनोद ने पड़ोस गांव के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर दी है. बीसलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीलीभीत: जनपद में बुधवार को घर से खेत को निकले एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसान खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़ा मिला था. किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोस के गांव के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर पुलिस को दी है.

बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरा अकबरगंज निवासी मृतक छोटेलाल (50) के बेटे विनोद ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह खेत की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे. थोड़ी देर बाद वह पिता छोटेलाल को देखने के लिए खेत पहुंचा. विनोद ने बताया कि खेत में पिता छोटेलाल खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़े हुए थे. आनन-फानन में वह परिजनों के साथ उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए बरेली रेफर कर दिया. विनोद ने बताया कि वह पिता को बरेली इलाज के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में पिता छोटेलाल को होश आया था. इस दौरान उन्होंने पड़ोस के गांव के रहने वाले वीरेंद्र और यतेंद्र पर धारदार हथियार से हमला करने की बात कही थी. वहीं, बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान पिता छोटेलाल की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


मृतक छोटेलाल के बेटे विनोद ने पड़ोस गांव के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर दी है. बीसलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बारात में डांस करने को लेकर जो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग, एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.