पीलीभीत: जनपद लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस बार जनपद जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव को लेकर देशभर में सुर्खियों में आया है. फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देश के 724 जिले के जिलाधिकारियों के टॉप 50 में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को भी स्थान दिया गया है. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को उनकी दूरदर्शिता के कारण देश के टॉप 50 डीएम की सूचि में स्थान मिला है.
जिलाधिकारी ने बढ़ाया मान और सम्मान
सूचना विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ और लोकप्रिय जिलाधिकियों की सूची तैयार की जा रही है. इस सूची में उत्कृष्ट कार्य करने और विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने वाले 50 जिलाधिकारियों की सूची जारी की गई है. जिसमें पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को दूरदर्शी डीएम के रूप में चुना गया है.
मैगजीन के एशिया सर्वे पोस्ट में शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेही कार्यशैली, अहम फैसला लेने की त्वरित क्षमता और व्यवहार कुशलता आदि 10 मापदंडों को देखते हुए चयन किया गया है.