पीलीभीतः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री द्वारा पीलीभीत को बड़ी सौगात दी गई है. पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख पीलीभीत में गोमती उद्गम स्थल और ब्रह्मचारी घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान गोमती उद्गम स्थल और ब्रह्मचारी घाट पर शिलान्यास शिला रखी गई है.
44 लाख रुपये से होगा मनकामेश्वर मंदिर का सुंदरीकरण
शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मचारी घाट पर स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण और ब्रह्मचारी घाट का पर्यटन स्थल की दृष्टि से सुंदरीकरण कराने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 44. 77 लाख रुपये का बजट उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिससे अब पीलीभीत के प्राचीन ब्रह्मचारी घाट को एक नया जीवन मिल सकेगा.
गोमती पर भी पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ की धरोहर माने जाने वाली गोमती नदी के उद्गम स्थल को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, पीलीभीत में पहले ही गोमती नदी के उद्गम स्थल को सवारने प्रयास शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गोमती नदी के उद्गम स्थल का जीर्णोद्धार करने के लिए बजट उपलब्ध कराया गया है, जिससे अब गोमती उद्गम स्थल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.