पीलीभीत: जनपद को कोरोना वायरस मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है. इसके पहले भी जिले को कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन बीच में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से हड़कंप मच गया था. लेकिन अब वह युवक सही हो गया है जिसके बाद एक बार फिर से जनपद कोरोना वायरस मुक्त हो चुका है.
कुछ दिन पहले सऊदी अरब से उमरा करके वापस लौटे दो करोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के सही हो जाने के बाद पहली बार पीलीभीत कोरोना वायरस मुक्त प्रदेश का पहला जनपद बना था. वहीं बीच में फिर से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब वह कोरोना वायरस से ठीक हो चुका है. युवक की रिपोर्ट निगेटिव आ जाने से एक बार फिर से यानि दूसरी बार जनपद को करोना वायरस मुक्त श्रेणी में रखा गया है.