पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं शनिवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कि तमिलनाडु से कुछ दिन पहले वापस अपने घर पीलीभीत आया था. संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
जिले की पूरनपुर तहसील का रहने वाला युवक तमिलनाडु में रहता था. लॉकडाउन के चलते युवक कुछ दिन पहले वापस अपने घर पीलीभीत पहुंचा था. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक की स्क्रीनिंग की. युवक के संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया. इसके बाद युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजा. साथ ही पूरे गांव को सील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46 तक पहुंच चुका है. इसमें से 16 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 30 मरीज अभी भी एक्टिव हैं, जो कि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.