पीलीभीत: जिले के कोतवाली बीसलपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. नगर पालिका के चार सफाईकर्मी शौचालय टैंक की सफाई करते समय डूब गए. आनन-फानन में चारों को बाहर निकाला गया, जिसमें एक युवक की मौत दम घुटने से हो गई. तीन की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला:
- मामला जिले की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर का है.
- सोहेल के घर में बने शौचालय टैंक की सफाई करने के लिए बीसलपुर नगरपालिका के चार कर्मचारी सूरजपाल, उपेंद्र, विजयपाल और राजू सफाई करने के लिए पहुंचे थे.
- सफाई करते समय टैंक पर बने सिलिप पर पैर रखा तो वह टूट गया और सभी एक साथ टैंक में गिर गए.
- चारों सफाईकर्मी सेप्टिक टैंक में डूबने लगे. मौके पर उपस्थित लोगों ने तीन सफाई कर्मियों को बाहर निकाल लिया.
- सूरजपाल के ज्यादा नीचे चले जाने की वजह से देर से निकाल जा सका, जिससे गन्दे पानी में दम घुटने की वजह से सूरजपाल की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तक के परिजनों ने तहरीर में बताया की मकान मालिक ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए सूरजपाल और उसके साथियों को गहराई पांच फीट बताई थी. जबकि गहराई 14 फीट थी और टैंक का स्लैब भी सही स्थिति में नहीं था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर से एक सफाई कर्मी की सेप्टिक टैंक में डूब जाने से मौत होने का मामला सामने आया था. जिसकी सूचना मिलते ही बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृ फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.
-मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत