पीलीभीत: जिले की नगर पालिका शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है. यहां नगर पालिका द्वारा बनाई गई पानी की टंकी पिछले 3 सालों से साफ नहीं हुई है. इस तरह से सीधे तौर पर मोदी की स्वच्छ पेयजल योजना को पलीता लगाया जा रहा है.
- मामला पीलीभीत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित पानी की टंकियों का है, जो जनता को स्वच्छ पेयजल मुहैया करने के लिये बनायी गयी थीं.
- लेकिन स्वच्छ जल देने की हकीकत जमीनी स्तर पर पूरी तरह असफल है.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 3 सालों से इन पानी की टंकियों की सफाई नहीं हुई है.
- यह हम नहीं कह रहे बल्कि टंकियों पर स्थित सफाई की तारीख बयां कर रही हैं.
- ऐसे में पानी की गुणवत्ता का अंदाजा आप लगा सकते हैं.
- शहर भर की पानी की टंकियों की सफाई के लिए प्रत्येक वर्ष बड़ी धनराशि आती है.
जब इस संबंध में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही है. पानी की टंकियों की सफाई के लिए ईओ निशा मिश्रा को आदेश दे दिया गया है. आने वाले 2 दिनों के भीतर सभी टंकियों की सफाई करा दी जाएगी.