ETV Bharat / state

पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी, कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी - पीलीभीत की खबरें

पीलीभीत जिले में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार शनिवार को सांसद वरुण गांधी पहुंचे. सांसद ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

etv bharat
सांसद वरुण गांधी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:10 PM IST

पाीलीभीत : विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शनिवार को सांसद वरुण गांधी पहली बार पीलीभीत पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सांसद वरुण गांधी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने अपने अस्थाई आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को भी संबोधित किया. सांसद ने बेरोजगारी को देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बताया.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा खमरिया पुल पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. सांसद वरुण गांधी कार्यकर्ताओं की सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अपने अस्थाई आवास शंकर सॉल्वेंट पहुंचे जहां सांसद वरुण गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को संबोधित किया.

पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने टेका मत्था, देखें तस्वीरें

बैठक के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्रहित के मुद्दे उठाते आए हैं. मरते दम तक उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले सांसद हैं जो अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में जाकर बैठे थे और किसानों के हित की आवाज भी उठाई थी. वरुण गांधी ने कहा कि आज देश देश के सामने बेरोजगारी की बड़ी समस्या है. आज हर गांव-कस्बे में सैकड़ों युवा बेरोजगार हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद छोड़कर हम सबको यह सोचना चाहिए कि राष्ट्र के भविष्य का क्या होगा. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि भाषण देने से देश का भविष्य नहीं बनेगा. न ही चुनाव हारने और जीतने से बनेगा. देश में डेढ़ करोड़ पद खाली हैं. यह नई नौकरियां नहीं है बल्कि पहले से घोषित नौकरियां हैं जिनपर आज तक नियुक्ति नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पाीलीभीत : विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शनिवार को सांसद वरुण गांधी पहली बार पीलीभीत पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सांसद वरुण गांधी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने अपने अस्थाई आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को भी संबोधित किया. सांसद ने बेरोजगारी को देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बताया.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा खमरिया पुल पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. सांसद वरुण गांधी कार्यकर्ताओं की सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अपने अस्थाई आवास शंकर सॉल्वेंट पहुंचे जहां सांसद वरुण गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को संबोधित किया.

पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने टेका मत्था, देखें तस्वीरें

बैठक के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्रहित के मुद्दे उठाते आए हैं. मरते दम तक उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले सांसद हैं जो अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में जाकर बैठे थे और किसानों के हित की आवाज भी उठाई थी. वरुण गांधी ने कहा कि आज देश देश के सामने बेरोजगारी की बड़ी समस्या है. आज हर गांव-कस्बे में सैकड़ों युवा बेरोजगार हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद छोड़कर हम सबको यह सोचना चाहिए कि राष्ट्र के भविष्य का क्या होगा. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि भाषण देने से देश का भविष्य नहीं बनेगा. न ही चुनाव हारने और जीतने से बनेगा. देश में डेढ़ करोड़ पद खाली हैं. यह नई नौकरियां नहीं है बल्कि पहले से घोषित नौकरियां हैं जिनपर आज तक नियुक्ति नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.