ETV Bharat / state

पीलीभीत में दो दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका - chickens died in Pilibhit due to bird flu

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार को एक पोल्ट्री फॉर्म पर दो दर्जन से अधिक मुर्गियों के मरने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. लोगों को डर है कि कहीं मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण तो नहीं हुई है.

बर्ड फ्लू की आशंका
बर्ड फ्लू की आशंका
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:54 PM IST

पीलीभीत: पीलीभीत के थाना पूरनपुर के शेरपुर इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मर गई, साथ ही 2 बत्तखों की भी मौत हुई है. मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्ते भी मर गए हैं जिससे पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम जांच के लिए रवाना हो गई है.

बर्ड फ्लू की आशंका

प्रदेश के कई जनपदों में बर्ड फ्लू की दस्तक होने के बाद जनपद पीलीभीत में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चलते जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही थी, लेकिन थाना पूरनपुर इलाके के शेरपुर कला के एक पोल्ट्री फॉर्म के पास 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं. इसके अलावा 2 बत्तख भी संदिग्ध हालात मृत पाई गईं. मृत मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्तों की भी मौत हो गई है.

लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत

इसकी सूचना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई क्योंकि जहां मुर्गियों की मौत हुई है उसके बाद पास में ही तीन कुत्ते भी मृत अवस्था में पाए गए, लोगों का कहना है कि इन कुत्तों ने मुर्गियों को खाया है इस वजह से इनकी भी मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत और बढ़ गई है.

फिलहाल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. घटनास्थल पर टीम जल्द ही पहुंच रही है. इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा.

पीलीभीत: पीलीभीत के थाना पूरनपुर के शेरपुर इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मर गई, साथ ही 2 बत्तखों की भी मौत हुई है. मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्ते भी मर गए हैं जिससे पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम जांच के लिए रवाना हो गई है.

बर्ड फ्लू की आशंका

प्रदेश के कई जनपदों में बर्ड फ्लू की दस्तक होने के बाद जनपद पीलीभीत में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चलते जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर लगातार एहतियात बरती जा रही थी, लेकिन थाना पूरनपुर इलाके के शेरपुर कला के एक पोल्ट्री फॉर्म के पास 2 दर्जन से अधिक मुर्गियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं. इसके अलावा 2 बत्तख भी संदिग्ध हालात मृत पाई गईं. मृत मुर्गियों को खाने वाले दो कुत्तों की भी मौत हो गई है.

लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत

इसकी सूचना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई क्योंकि जहां मुर्गियों की मौत हुई है उसके बाद पास में ही तीन कुत्ते भी मृत अवस्था में पाए गए, लोगों का कहना है कि इन कुत्तों ने मुर्गियों को खाया है इस वजह से इनकी भी मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत और बढ़ गई है.

फिलहाल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. घटनास्थल पर टीम जल्द ही पहुंच रही है. इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.